Tuesday, 17 December 2013

जाने मोबाईल का नाम और पता

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन पर अनजाने नंबरों से से आने वाली कॉल से परेशान है या आप को यह पता करना है कि आप को दुर्घटना का शिकार बना कर गई गाड़ी किस के नाम पर है । तोइस के लिए अब आप को न तो पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही हफ़्तों का इंतज़ार करना पड़ेगा। अब सिर्फ एक क्लिक में आप को परेशानी में डालने वाले व्यक्ति का नंबर,नाम और पता मिल जाएगा। पुणे स्थित नेशनल इनफार्मेशन सेण्टर (NIC) ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिस की मदद से हम आसानी से सिर्फ एक क्लिक में किसी का भी नंबर का नाम और पता जान सकते है यही नहीं इस की सहायता से हम गाड़ियों के मालिक का नाम और पता पल भर में जान सकते है। इस सॉफ्टवेयरमें कई करोड़ लोगों के नाम ,पता उन की गाड़ियों के नंबर फीड है । यह सॉफ्टवेयर आम जनता के साथ साथ पुलिस के लिए भी बहुत उपयोगी होगा किसी का भी नंबर को जानने के लिए । फिलहाल यह सॉफ्टवेयर पुलिस को दिया जाएगा । पुलिस के इंस्पेक्टर विकास कुम्भार का कहना है कि उन्हों ने आम जनता केलिए एक एसएमएस सर्विस लांच करने जा है, जिस की सहायता से कोई भी बस एक एसएमएस भेज कर किसी का भी नाम और पता जान सकता है । फिलहाल इस सर्विस में हम मोबाइल और गाड़ियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू कीजा रही है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews