लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ब्वॉयज ना जाने क्या-क्या फंडे अपनाते हैं। लेकिन एक रिसर्च में पाया गया है कि लड़कियों को पटाने के लिए सफेद रंग अहम भूमिका निभाता है। ब्रिटेन में नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने टी शर्ट पर एक रिसर्च की। इस रिसर्च के अनुसार अगर छोटी बाहों वाली सफेद टीशर्ट पर सामने की तरफ काले रंग में अंग्रेजी का बड़ा सा T लेटर बनाया जाए, तो बॉडी का बिल्ट बेहतर नजर आता है। पढ़ें: औरतों में ये सात चीजें पसंद आती है पुरूषों को इससे कंधे चौड़े दिखते हैं और कमर वाला एरिया सामने वाले की नजर में कुछ कम जगह घेरता है। रिसर्च के मुताबिक टी प्रिंट वाली इस टी शर्ट से एक भ्रम पैदा होता है, देखने वालों को ऐसा लगता है कि टीशर्ट पहनने वाले की कमर पतली है और कंधे चौड़े। शोधकर्ताओं के अनुसार जो लोग खुद को मोटा समझते हैं, उनके लिए ये ट्रिक ज्यादा कारगर साबित होगी। हालांकि पतले लोगों के मामले में इसके नतीजे उतने शानदार नहीं रहे। इस रिसर्च का एक दूसरापहलू ये भी है कि अगर टीशर्ट पर इंग्लिश लेटर 'टी' को उल्टा प्रिंट किया जाए, यानी पट्टी नीचे और डंडा ऊपर त
No comments:
Post a Comment