एंड्रॉइड मोबाइल फोन में यूजर्स को एक फीचर बहुत परेशान करता है। ये फीचर है बार-बार आने वाले ऐप नोटिफिकेशन। इंटरनेट ऑन करते ही आने वाले इन नोटिफिकेशन के कारण स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी खर्च होती है।
क्या करें इन्हें बंद करने के लिए -
- अगर आप एंड्रॉइड 4.1 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये नोटिफिकेशन आसानी से बंद किए जा सकते हैं।
* जैसे ही किसी ऐप का नोटिफिकेशन आए उसे कुछ देर के लिए प्रेस कीजिए।
* कुछ देर प्रेस करने के बाद एक मैसेज बॉक्स सामने आएगा।
* इस बॉक्स में App Info में जाकर Show Notifications को अनचेक कर दीजिए। ये नोटिफिकेशन आपको इसके बाद परेशान नहीं करेंगे।
Saturday, 29 March 2014
अनचाहे नोटिफीकेशन बंद करना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment