Tuesday, 9 July 2013

होंडाने उतारी सस्ती बाईक, किंमत 46000®

एंट्री बाइक सेगमेंट में होंडा मोटरसाइकिल ने जंग छेड़ दी है। होंडा मोटरसाइकिल ने 110 सीसी बाइक सेगमेंट में नई बाइक ड्रीम नियो को बाजार में उतार दिया है।होंडा मोटरसाइकिल का दावा है कि ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर की माइलेज दोगी। होंडाड्रीम नियो की प्राइसिंग भी काफी एग्रेसिव है। मुंबई में ड्रीम नियो की एक्सशोरूम 46,000 रुपये है। एंट्री सेगमेंट में होंडा मोटरसाइकिल की ये तीसरी बाइक है। ड्रीम नियो में 110 सीसी का इंजन लगा है जिसका पावर 8.2 बीएचपी है। इस तरह से देश को टू-व्हीलर मार्केट में नया लीडर मिल सकता है। क्योंकि जापानी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल जिस तरहसे अपना पांव पसार रहा है, ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की लीडरशिप छीन ले।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews