Tuesday, 17 December 2013

कैसे जाने आपका मोबाईल ओरीजनल है या डूब्लिकेट

दोस्तो आज में आपको आप का मोबाईल ओरिजनल है या डुबलीकेट जानने का तरिका बता रहा हू। सबसे पहले यह जन लीजिए कि कैसे कोई कंपनी मोबाईल बनाते समय उसमें अपना कंपनी एवं देश का कोड न. देती है। मोबाईल की  मांग अधिक होने के कारण मोबाईल कंपनी खुद उन मांगों को पूरा नहीं कर पाती है। इस लिए उसे ठेक में देकर मोबाईल को तैयार किया जाता है। जिस देश की कंपनी इसका निर्माण करती है उस देश एवं कंपनी का कोड न. उस मोबाईल में लिख दिया जाता है। परंतु कंपनी द्वारा तैयार किये गये मोबाईल में 00 कोड का उपयोग किया जाता है जोकि मोबाईल को बहुत अच्छा बता है एवं मजबुत भी ज्यादा समय तक चलने वाले होते है इनकी एंटीन, स्क्रीन, बैटरी आदि में जल्दी समस्य नहीं आति है।आज आपको केवल नोकिया सेट केबारे में बता रहा हू। जिसके अंतर्गत आपको *#06# लिख कर कॉल करना है आप देखेगे की आपके पास कुछ कोड न. आये हुऐ है। उस कोड न. को निम्नप्रकार से देखना है। 357387046806022 पहले से 7 तक गिनती करना है उसके बाद अंतिम से 7 तक गिनती करना है। जैसे लाल रंगमें 04 नोकिया मोबाईल के बनाने वाली कंपनी का न. है। इसका मतलब यह है कि यह नोकिया कंपनी में तैयार नहीं हुआ है। बल्की दूसरे कंपनी में तैयार हुआ है। नोकिया कंपनी में तैयार हुआ मोबाईल 00 कोड को प्रविष्टि करती है। कैसे जाने अन्य कंपनियों का कोड अगले पोस्ट में जारी करूगा क़पया अपना विचार आवश्य देवें।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews