Tuesday, 9 July 2013

सैमसंग ने भारत मे उतारा Galaxy S4 mini

सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस-4 (Galaxy S4) सीरीज के दो हैंडसेट एस-4 मिनी और एस-4 जूम पेश किया. इनकी कीमत क्रमश: 27,900 और 29,900रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी में 4.3 इंच की क्यूएचडी (qHD) (540x960 pixels) सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रिजोल्यूशन गजब का है. सैमसंग कायह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज (GHz) का ड्यूअल कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 1.5 जीबी (GB) रैम से लैस है. इसकी इंटरनल मेमरी 8 जीबी (GB) है जिसमें 5 जीबी का इस्तेमाल यूजर्स कर सकते हैं. इसकी मैमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड के 4.2.2 जेलीबीनऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. गैलेक्सी S4 मिनी में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा है. इसमें 1,900mAh की दमदार बैट्रीलगी है और यह फोन दो रंगों में उपलब्ध ह

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews