Saturday, 13 July 2013

खतरेमे एंड्रॉयड फोन

इस बग के दुरुपयोग से ज्यादातर एंड्रॉयड फोन से डेटा चुराया जा सकता है. अगर आपका फ़ोन एंड्रॉयडऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तो अब से हर नया ऐप डाउनलोड करते समय सावधान रहिए. क्योंकि मोबाइल सुरक्षा पर शोध करने वाली कंपनी ब्लूबॉक्स ने एंड्रॉयड की ऐप वेरिफ़िकेशन प्रणाली में एक ख़ामी ढूंढ निकाली है. कंप्यूटर की भाषा मेंऐसी कमियों या ख़ामियों को 'बग' कहा जाता है. इस बग के कारण आप ग़लती से कोई ऐसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके डाटा को सफ़ाचटकर जाए. ब्लूबॉक्स का दावा है कि इस बग के कारण एंड्रॉयड फोनों केडाटा को चुराना संभव है. ब्लूबॉक्स ने इस खामी को"मास्टर की" नाम दिया है. एंड्रॉयड की इस खामी का फ़ायदा उठाकर चोर किसी एंड्रॉयड फ़ोन से डाटा चुराने, चोरी से बातचीत सुनने या अवांछित मैसेज भेजने के साथ ही अन्य कोई भी मनचाही हरकत कर सकते हैं. साल 2009 के बाद आए सभी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ये कमी मौजूद है. गूगल का कहना कि उसे ब्लूबॉक्स की खोज पर फिलहाल कुछ नहीं कहना है.

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews